कवर्धा:- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ग्राम राजानवागांव और लालपुर में आयोजित महारानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह में शिरकत की. उन्होंने पाली समाज द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में सहभागिता कर महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. डिप्टी सीएम ने अहिल्या बाई के जीवन, कर्तव्य और सेवाभाव को याद किया और समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया.
पाली समाज का आयोजन: ग्राम राजानवागांव में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पाली समाज के सामाजिक उत्थान के लिए 6.5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की. उन्होंने विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करते हुए बाजार शेड निर्माण की घोषणा भी की, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बेहतर संरचना उपलब्ध हो सकेगी.
लालपुर भी पहुंचे डिप्टी सीएम: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ग्राम लालपुर पहुंचे, जहां पाली समाज द्वारा जिला स्तरीय भव्य आयोजन किया गया. उन्होंने पाली समाज के लिए नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और ग्रामवासियों को इसकी सौगात दी. उन्होंने भवन परिसर में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 3.5 लाख रुपए और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए की घोषणा की, जिससे सामाजिक स्थलों की सुविधा और सुरक्षा में वृद्धि हो सकेगी.
अहिल्या बाई होल्कर हैं प्रेरणास्त्रोत: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि महारानी अहिल्या बाई होल्कर भारतीय इतिहास की ऐसी विलक्षण महिला शासिका थीं, जिन्होंने अपने न्यायप्रिय, धर्मपरायण और लोकसेवी शासन के माध्यम से जनमानस के हृदय में स्थायी स्थान बना लिया. उनका सम्पूर्ण जीवन महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता, धार्मिक सहिष्णुता और प्रशासनिक दक्षता का आदर्श उदाहरण है.
न केवल मालवा राज्य का कुशलतापूर्वक संचालन किया, बल्कि देशभर में मंदिरों, घाटों और धर्मशालाओं के निर्माण के माध्यम से धार्मिक सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महारानी अहिल्या बाई होल्कर की सेवा भावना, नीति-निर्णय और जनकल्याण की दृष्टि आज भी प्रेरणास्रोत है: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
महिला सशक्तिकरण की मिसाल: विजय शर्मा ने यह भी कहा कि अहिल्या बाई होल्कर का जीवन दर्शाता है कि शासन और समाज सेवा में महिलाओं की भूमिका कितनी सशक्त और निर्णायक हो सकती है. उन्होंने पाली समाज द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समारोह हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ते हैं.
प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स का सम्मान: समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, संघर्ष और योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. विजय शर्मा ने समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ती पत्र दिया.
युवाओं से अपील: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं से नशा और मादक पदार्थों से दूर रहते हुए शिक्षा, सेवा और संस्कृति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया.