बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देगवन सुपरहिट फिल्म रेड के सीक्वल में काम करते नजर आयेंगे।
अजय देवगन ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म रेड में काम किया था। फिल्मकार कुमार मंगत फिल्म रेड का सीक्वल रेड 2 बनाने जा रहे हैं। रेड 2 में अजय देवगन की मुख्य भूमिका होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म कन्नौज के रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पड़े छापों से प्रेरित होगी।
कुमार मंगत ने बताया कि ‘रेड 2 वास्तविक जीवन के व्यक्ति पर आधारित होगी, यह छापे की कई कहानियों से प्रेरित है। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है।”
Ajay Devgan america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur lockdown Lockdowninchhattisgarh Omicron PM Narendra modi Police Raigarh sequel of Raid Supreme Court will work in the