बॉलीवुड से लगातार कोविड-19 को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. ताजा खबर अब सुपरस्टार अक्षय कुमार को लेकर आई है, जिसमें वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है. अक्षय कुमार के इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल काफी तेज हो गई है. हर कोई सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के बारे में बात कर रहा है. फैंस सोशल मीडिया के जरिए अक्षय कुमार के हालचाल ले रहे हैं.
अपने ट्वीट में अक्षय कुमार ने लिखा, मैं आप सभी को इस बात की जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं इस समय घर पर आइसोलेट हूं और मैं मेडिकल ट्रीटमेंट भी ले रहा हूं. मैं आप सभी से ये गुजारिश करना चाहता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी लोग अपना टेस्ट करवा लें. मैं बहुत जल्द ही ठीक होकर वापसी करूंगा.
अक्षय कुमार एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है. फैंस को अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतजार है. इस फिल्म में वे कटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा, इसके अलावा वह जल्द ही पृथ्वीराज, बेलबॉटम, बच्चन पांडे और रामसेतु में भी नजर आने वाले हैं.
बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई हस्तियों को कोविड-19 ने अपना शिकार बनाया है. इनमें कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर और परेश रावल, आलिया भट्ट के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा और ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली के भी पॉजिटिव होने की खबर सामने आ चुकी है.