
जहां एक तरफ पूरे देश में दीपावली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। हुआ यूं कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मामला बिहार के भोजपुर जिले के सहार थानांतर्गत ग्राम एकवारी की है। मृतक 21 वर्षीय मनीष कुमार चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी सुदर्शन राय का पुत्र था। वह पेशे से ट्रक चालक था। उसे पीठ में बायीं तरफ गोली लगी है। इलाज के लिए सहार सीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करावाया गया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के साथी से भी पूछताछ चल रही है।20 दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, 10 दिन पहले भी मिला था प्रेमिका सेदूसरी ओर उसके दोस्त ने बताया कि उसकी प्रेमिका से करीब 20 दिनों से प्रेम-प्रसंग चला रहा था। वह 10 दिन पूर्व भी अपने दोस्त के साथ उससे मिलने एकवारी गांव गया था। दूसरी ओर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि अभी प्रथम दृष्टया तो प्रेम-प्रसंग लग रहा है। हालांकि अभी उसके साथ रहे दोस्त से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करने के बाद ही पूरा कारण स्पष्ट हो पाएगा।