
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मानसून के लगभग पूरी तरह से जाने के बावजूद दिल्ली, उत्तराखंड और केरल में बीते दिनों भीषण बारिश देखने को मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली, उत्तराखंड और केरल में बारिश होना और बाकी है. आईएमडी की माने तो उत्तराखंड में अभी अगले तीन दिन भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में कमी देखने को मिलेगा.