नई दिल्ली:- आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. उनका जन्म 1993 में मुंबई में हुआ था. आलिया 2012 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने आपको एक सफल और काबिल एक्ट्रेस साबित किया. अक्सर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ती है लेकिन आलिया ने अपने टैलेंट से यह मुकाम हासिल किया है. लेकिन क्या आपको पता है भारत में रहने और यहां इतने अचीवमेंट्स हासिल करने के बावजूद आलिया यहां मतदान में हिस्सा नहीं ले सकती. अगर नहीं तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों है.
भारत में वोट क्यों नहीं कर सकती आलिया
आलिया भट्ट भारत में लोकसभा और असेंबली चुनावों में वोट नहीं कर सकती क्योंकि वे भारत की नागरिक नहीं हैं. जी हां आलिया के पास भारत की नहीं बल्कि ब्रिटेन की सिटीजनशिप है. ऐसा उनकी मां सोनी रजदान के ब्रिटीश सिटीजन होने की वजह से है. सोनी एक ब्रिटीश एक्ट्रेस हैं और काश्मीरी पंडित फैमिली से आती हैं. वहीं उनके पिता महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर हैं और गुजरात से हैं. तो इसी वजह से आलिया भारत में वोट नहीं दे सकती.
12वीं में छोड़ी पढ़ाई
नेशनल अवार्ड विनर आलिया भट्ट कभी कॉलेज नहीं गई. उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ाई की और 12 वीं में ही पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग के रास्ते पर चल पड़ीं. अलिया ने 2012 में करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया जिसमें उनके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.
आलिया का करियर
आलिया ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में एक टीनएज लड़की का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. ये आलिया के लिए एक सॉफ्ट कैरेक्टर था और आलिया अपने लिए चैलेंजिंग रोल चाहती थी. इसीलिए उन्होंने इसके बाद इम्तियाज अली की ‘हाईवे’ साइन की जो 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा थे. इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटीक्स अवार्ड दिया गया. जिसके बाद उन्होंने 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, शानदार, कपूर एंड संस, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुलहनिया, राजी, गली बॉय, कलंक जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2022 में आलिया को बतौर एक्ट्रेस बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में लीड रोल प्ले किया. इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया.
आलिया की कुछ बेहतरीन फिल्में
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
कपूर एंड संस
उड़ता पंजाब
डियर जिंदगी
राजी
गली बॉय
गंगूबाई काठियावाड़ी
आरआरआर (RRR)
डार्लिंग्स
ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा
2022 में की शादी
आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का टैग देकर ट्रोल भी किया गया लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर करते हुए खुद को साबित किया है. आलिया ने अपने ‘ब्रह्मास्त्र’ को स्टार और एक्टर रणबीर कपूर के साथ कुछ साल डेट किया और 14 अप्रैल 2022 में दोनों ने एक ट्रेडिशनल हिंदू सेरेमनी में शादी कर ली. उसी साल 6 नवंबर को कपल ने अपनी राहा का स्वागत किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया पिछली बार ‘जिगरा’ में नजर आई थी जिसमें उनके साथ वेदांग रैना थे. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में ‘अल्फा’ है जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ होंगी. इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ को लेकर भी चर्चा में हैं. जिसमें उनके हसबैंड रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे.