नई दिल्ली. देश की 3 दिग्गज टेलिकॉम कंपनीज रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने मोबाइल रिचार्ज पैक महंगे कर दिए हैं. तीनों कंपनियों के बाद एक ऐलान किया और टैरिफ बढ़ा दिया. ऐसे में अब चौथे विकल्प के तौर पर ग्राहकों के पास BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) का विकल्प बचा है. क्या जियो, एयरटेल और आइडिया के मुकाबले बीएसएनएल के प्लान की कीमत अब भी सस्ती हैं. आइये जानते हैं इन 4 कंपनियों के अलग-अलग रिचार्ज प्लान की अवधि और उनके प्राइस के बारे में.. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज की दरों में बढ़ोतरी करेंगी, जबकि वोडा-आइडिया ने 4 जुलाई से अपने टैरिफ प्लान महंगे करने का ऐलान किया है.
.एयरटेल के प्लान की नई कीमतेंएयरटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भी 3 जुलाई से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान और पोस्टपेड प्लान की कीमत में बदलाव कर रहा है, जिससे लागत में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी. इसके साथ ही एयरटेल का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 719 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 859 रुपये हो जाएगी. वहीं, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला रिचार्ज प्लान 839 रुपये से बढ़कर 979 रुपये में मिलेगा.jio recharge plan, airtel recharge plan, voda idea jio plan, bsnl recharge plan, mobile recharge plan expensive, जियो का रिचार्ज प्लान, एयरटेल का रिचार्ज प्लान, वोडा-आइडिया का रिचार्ज प्लान, बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान, मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे, बिजनेस न्यूजवोडा-आइडिया के प्लान की नई कीमतेंजियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि 4 जुलाई से उसके रिचार्ज प्लान में 11से 24% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले शुरुआती कीमत वाले प्लान में लगभग 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है, और अब ये प्लान 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये हो गया है. वोडा-आइडिया के 459 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 509 रुपये हो गई है.
इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही 6जीबी डेटा का फायदा मिलता है.BSNL के प्लान अब भी सस्ते!देश की तीनों दिग्गज टेलिकॉम कंपनीज ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. लेकिन, सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने फिलहाल, अपने टैरिफ प्लान में किसी भी तरह की बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया है.
