रीवा/मऊगंज:/ बी ई ओ एचएल प्रजापति के तानाशाही के चलते मऊगंज देवतालाब ब्लॉक के समस्त शिक्षक को के सामने जीवन यापन करने में आ रही भारी कठिनाई नहीं मिल मार्च से वेतन, मध्यप्रदेश शासन आदेश जारी कर समस्त शासकीय कार्यालयों को सुबह 10:00 से 6:00 बजे तक खोलने का आदेश है लेकिन मऊगंज बी इ ओ और उनके चहेते बाबू राजा राम गुप्ता ने मुख्यमंत्री के आदेश को भी ठेगा दिखा दिया, अक्सर बीईओ कार्यालय मऊगंज बंद ही मिलता है बी ई ओ साहब और उनके चहेते राजा बाबू हमेशा छुट्टी पर ही रहते हैं, समस्या इस बात की है कि इस करोना की भयंकर महामारी और बढ़ती हुई सुरसा की तरह मुंह फाड़ती महंगाई में बेबस शिक्षकों को अपने साथ-साथ अपने परिवार का भरण पोषण करने में भयंकर कठिनाई आ रही है बीईओ कार्यालय में इस तरह तानाशाही हावी है कि अभी तक शिक्षकों को छठवे बेतन् मान का एरियर भी सभी अध्यापको को नही मिला जबकि शासन के द्वारा 31 मार्च तक समस्त अध्यापक सम्बर्ग को एरियर का भुगतान करने का आदेश था।अक्टूबर 19 का पे एरियर भी नहीं मिला,पर वेतन जरूरी,कम आय के गरीब कर्मचारी महामारी मैं,लॉक डाउन में जान बूझ कर मर जा रहा! बी ई ओ एच एल प्रजापति ,और उनके चहेते बाबू राजाराम गुप्ता ,के खिलाफ अब शिक्षकों को सड़क पर उतरने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है शिक्षकों ने रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी से इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार भी लगाई है