रायपुर। छत्तीसगढ़ के सकल जैन समाज के युवाओं की पहल पर रायपुर के ऊर्जावान जैन युवक युवतियों, राज्य के सभी जैन साथियों ने मिलकर एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है और महज 4 दिनों में ही उनके ग्रुप ने लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंचा दी और हजारों जरूरतमंदों की सेवा की है ।
जैन हेल्पलाइन सेंटर ने सोशल मीडिया का जबरदस्त उपयोग किया है। जैन हेल्पलाइन सेंटर फ़ॉर कोविड ग्रुप बनाया और राज्य के लगभग 250 जैन युवक युवती उसमें जुड़े। 14 अप्रैल 2021 की प्रातः से आरम्भ इस ग्रुप ने ( 25 सदस्यों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार) मात्र 4 दिनों में ही लगभग 4000 से अधिक जरूरतमंदों की सेवा एवं टेलीफोनिक सलाह चिकित्सकों की टीम के माध्यम से दिया गया है।
18 से 20 जैन डॉक्टरों को जैन हेल्पलाइन सेंटर ने जोड़ा है।जिन्हें भी मोबाइल के माध्यम से सभी प्रकार से सलाह दी जा रही। इसमें बनाई सूची इंटरनेट व सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों जनों तक पहुँच गयी जिसके परिणाम भी आ रहे हैं, चिकित्सकों के पास देश भर के कोने कोने से मरीजों उनके परिजनों के फोन आ रहे व सभी निःशुल्क लाभ ले रहे हैं । जिनमें कुछ विशेष इस प्रकार हैं:-
INS त्रिशूल से आया फोन
रायपुर छत्तीसगढ़ के युवाओं के जैन हेल्पलाइन द्वारा चिक्तिसकों की सेवा के लिए मनोबल बढ़ाने, उपचार के लिए कोविड के प्रोटोकॉल आदि के साथ हर प्रकार से सलाह दी जा रही। गर्व का एक पल जुड़ा के महासागर समुद्र के मध्य सेवा देने वाले नौसेना के एक कर्मचारी ने INS त्रिशूल से फोन कर दुर्ग में मौजूद अपने रिश्तेदार के लिए चीकित्सकीय सलाह ली व उनके बताए अनुसार मरीज से संपर्क कर हमारे चिक्तिसक ने बेहतर सेवा दी।जिसके परिणाम स्वरूप मरीज स्वस्थ हो व बिना भय के हैं, उक्त नौसेना कर्मचारी ने जैन हेल्पलाइन सेंटर को धन्यवाद दिया ।
जयपुर के डायमण्ड व्यापारी ने फीस में डायमंड देने की बात कही
डॉ सभी जगह हैं किंतु समय पर कब कौंन कैसे काम आ जाये हमारे चिकित्सकों की सूची वाला संदेश जब घर के आइसोलेशन में रहे जयपुर के एक डायमंड व्यापारी तक पहुंचा तो उन्होंने भी उक्त सेवा का लाभ लेने कॉल किया व हमारे देव तुल्य चिकित्सको में से एक ने उनके भीतर ऐसा ऊर्जा भरा की वे अपनी कोरोनो संक्रमण के इंफेक्शन से बिना घबराये स्वस्थ होने आतुर हुए। साथ ही जल्द रिकवर होने लगे ,पश्चात उक्त व्यापारी जिद करने लगे फीस में डायमण्ड देने की किन्तु सेवा का कोई मूल्य नहीं कहकर उक्त चिक्तिसक ने कहा धन्यवाद आप जैन समाज के इस सेंटर का कीजिये जिन्होंने इतने कम समय में ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ की भावना से जन जन की सेवा सलाह हेतु प्रयास किया है ।
ऐसे ही दिल्ली, गुड़गांव, से लेकर पूर्वांचल, असम, मुम्बई, छोटे छोटे शहरों गाँव से फोन आने लगे हैं और 14 अप्रैल से 18 अप्रैल की सुबह तक उक्त 18 चिकित्सको ने कुल लगभग 2400 कॉल अटेंड किया है और एक दिन में एक चिकित्सक ने 140 लोगों को सलाह देकर होम आइसोलेशन के तरीके, उपचार, दवाएं सभी आवश्यक जानकारी देकर सेवा दी है ।
JHC संस्थान के 250 सदस्यों के ग्रुप जिनमें 25 -30 एक्टिव सदस्यों के द्वारा प्रमुख रूप से सलाह, मनोबल ,पॉजिटिविटी फैलाने, भोजन , दवा, ऑक्सिजन, इंजेक्शन से लेकर, वेंटिलेटर, बेड, ब्लड, प्लाज्मा, मनोचिकित्सकीय सेवा, अन्य इलाज उपचार हेतु सलाह व सेवा ,एम्बुलेंस सेवा, उपलब्ध कराने कदम बढ़ाए, कोरोना के जांच के लिए कोविड के RTPCR होम टेस्ट सुविधा हेतु लगभग 800 लोगो को जानकारी व सेवा दी गयी है। ओक्सिजन लेवल कैसे बढ़ाएं, पैनिक न होने, घबराहट भगाने, भय दूर करने के टिप्स दिए गए।
जरूरतमन्दों तक, मरीजों तक निःशुल्क खाना पहुचाने से लेकर, दवा से लेकर हर जरूरत की व्यवस्था के लिए पूरी टीम सक्रिय रूप से भागीदारी दे रही।ब्लड प्लाज़्मा की टीम रात के दो -दो बजे तक सेवा दे रही तो एंबुलेंस सेवा भी 24×7 दी जा रही । अब तक कुल 9 से 10 विभागों में टीम काम करते हुए उक्तानुसार महज 4 दिनों में चार हजार से अधिक लोगों की सेवा कर चुके हैं व लाखों जनों तक मनोबल बढ़ाने , कोविड से बचाव, संक्रमण के उपचार, आदि के जानकारी शेयर किए हैं ।
संस्था के सदस्य वर्चुवल मीटिंग कर आपसी सलाह से जन सेवा करने का प्रयास कर रहे जिनमें जरूरतमंद लोग संस्था व सदस्यों की भूरी भरी प्रशन्सा कर आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। जैन हेल्पलाइन के लिए इन नम्बरो पर 9826173123, 9329307070, 70009 61096, 93029 66111 सम्पर्क कर सकते हैं ।