भोपाल

बाबा साहब आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में तुलसी नगर स्थित डा बाबा साहब आंबेडकर जयंती मैदान में तीन दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर दूरदर्शी सोच के धनी थे। उन्होंने कहा कि डा बाबा साहब आंबेडकर ने देश और जनसामान्य के लिए जो कार्य किया है। वह अतुलनीय है।
वह सिर्फ दलित जनों के ही नहीं हम सबके मसीहा है, क्योंकि उन्होंने देश को जो संविधान दिया है, उसमें देश के प्रत्येक नागरिक के हितों को ध्यान रखकर सर्वधर्म समभाव पर आधारित है। इसके साथ ही सोसाइटी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रबोधि पाटिल ने कहा कि डा बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनाने यह नहीं कि खूब ढोल-नगाड़े बजाकर और नाच-गाकर खुशियां मनाना, बल्कि आज हमें आंबेडकर जी की विचारधारा पर चलने की आवश्यकता है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना हमारा दायित्व है। हम यदि इसमें खरे उतरते हैं, तो निश्चित ही हम सबकी उन्नति होगी और सही मायने में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती कहलाएगी। गुरुवार शाम सात बजे सिर्फ महिलाओं द्वारा समारोह का संचालन किया जाएगा।
इसमें महापौर मालती राय, वार्ड क्रमांक-31 की पार्षद बृजुला सचान की प्रमुख उपस्थित में समारोह आयोजित होगा। रात 11:30 बजे मोमबत्ती रैली निकाली जाएगी, जो बोर्ड आफिस स्थित डा बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर रात्रि 12.00 बजे मानवंदना देकर रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी