नई दिल्ली :– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके उनकी 75वीं जन्मतिथि की बधाई दी। ट्रंप के इस कदम को भारत के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने के अमेरिकी प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है।
मोदी ने एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, मेरी 75वीं जन्मतिथि पर आपके फोन काल और हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।’ ट्रंप ने मोदी को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री की 75वीं जन्मतिथि से एक दिन पहले फोन किया है।