
रीवा__मऊगंज नि.प्र 14 मार्च
रीवा मऊगंज: सिविल स्वास्थ्य विभाग में अव्यवस्थाओं का आलम है जहां तमाम सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं के बावजूद खुद सिविल स्वास्थ्य विभाग बीमारू की अवस्था में चल रहा जहां जिम्मेदारों की घोर लापरवाही सामने आ रही है विगत पांच माह से सिविल स्वास्थ्य विभाग नाम के लिए दीवारों में लिखा है जहां असुविधाओं के बीच मरीजों की बेहद लापरवाह एवं खतरनाक तरीके से किया जा रहा उपचार निर्माणाधीन बिल्डिंग के ठेकेदार कई महीनों से गायब हैं जहां निर्माण का कार्य कई महीनों से बंद पड़ा है जिसको लेकर तत्कालीन जिला कलेक्टर एवं विधायक मऊगंज की फटकार के बावजूद पूर्वत: स्थिति बनी हुई है सिविल स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ द्वारा लापरवाही का नतीजा है कि सिविल स्वास्थ्य विभाग का दर्जा मिलने एवं दर्जनों चिकित्सकों के बावजूद ना तो चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो पा रही ना ही सिविल स्वास्थ कहीं से दिखने में समझ में आता कि यह एक बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है।

क्या है सच ठेकेदार पर बीएमओ की मेहरबानी के मिलीभगत का
करोड़ों रुपए की सरकारी लागत से बन रहे सिविल स्वास्थ्य विभाग में विभागीय कमरे एवं चिकित्सकों के लिए निर्माणाधीन कार्य कराया जा रहा जहां सरकार द्वारा भारी-भरकम राशि भेजी जा चुकी हैं किंतु बीएमओ की लापरवाही एवं ठेकेदार की तानाशाही के चलते चार माह से निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं निर्माणाधीन कमरे नतीजन शाम ढलते ही नसेड़ियों का जमावड़ा लगता है जिससे चिकित्सक एवं मरीज भयभीत रहते हैं साथ ही आंखों के मरीज सब सुविधाओं के बावजूद रीवा के लिए कर रहे पलायन चिकित्सा विभाग में चारों तरफ से रास्ते खुले हैं जहां आए दिन उपद्रवियों एवं नशेड़ीओं का जमावड़ा लगता है कभी भी बीएमओ द्वारा इस संबंध में थाने या अन्य विभागों में जानकारी नहीं दी गई जिसके कारण अव्यवस्था का आलम बना हुआ है जहां रात में मरीजों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।