
अग्निपथ पर देशभर में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस योजना को लेकर कई राज्यों में विरोध हो रहा है। कई जगहों से हिंसा और आगजनी की भी खबरें सामने आई है। इसी बीच अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहा कि हरियाणा में अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।” इससे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश ने ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था। अब इन राज्यों की सूची में हरियाणा भी शामिल हो गया है।
मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही थी ये बात
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वत करता हूं की प्रदेश के जो भी युवा अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे उन सभी को मां भारती की सेवा के उपरांत राज्य की पुलिस, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी, आप सभी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से दूर रहें। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।