गरियाबंद, 15 मार्च। शिवम को आज उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। आंध्रा पुलिस ने आज शाम शिवम को उसके परिजनों को सौंपा। 27 फरवरी से लापता शिवम को पुलिस ने कल विजयवाड़ा से खोज निकाला था और आज शाम उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। शिवम के पिता ने खुद ये जानकारी “ताजा खबर” से साझा की है।
उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही तिरुपति पुलिस ने शिवम को उन्हें सौंपा है। हालांकि अभी कुछ कागजी कार्रवाई बाकी है जो कल पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल शिवम उनके पास है और उसके मिलने से वे बेहद खुश है। शिवम को लेने और कुछ जरूरी फरमिलिटी पूरी करने शिवम की माँ भी आज शाम तिरूपति पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि कल कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि 27 फरवरी को शिवम तिरुपति से अचानक लापता हो गया था। तब से आंध्रा पुलिस शिवम की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने शिवम को कल विजयवाड़ा से खोज निकाला था। आज पुलिस उसे लेकर तिरुपति पहुंची और आज देर शाम शिवम को उसके माता पिता के हवाले कर दिया गया। शिवम को लेकर छत्तीसगढ़ के लोग भी काफी चिंतित थे।