टीवी के पॉप्युलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. शुभांगी ने बताया कि वह इस समय होम क्वारनटीन में हैं. डॉक्टर की सलाह से वह दवाएं ले रही हैं. वहीं, शुभांगी के पति और बेटी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं.
शुभांगी ने बताया “मुझे पिछले दो दिन से लक्षण दिख रहे थे तो मैंने रैपिड टेस्ट करवाया था, मैंने RTPCR टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है और घर पर ही मेडिकेशन चल रही है. मुझे बुखार था, लेकिन मुझे टॉन्सिल्स की समस्या हो रही थी तो मुझे लगा वही होगा, लेकिन जब मुझे और भी लक्षण नजर आए तो मैंने तुरंत टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है.”
शुभांगी ने आगे कहा कि मेरी बेटी और मेरे पति निगेटिव आए हैं और मैंने खुद को एक रूम में आइसोलेट कर लिया है. मेरे पति के भाई डॉक्टर हैं, उन्हीं से सलाह लेकर हर चीज कर रही हूं.”