
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा/ सीतापुर अंगना में शिक्षा की दूसरी पारी की शुरुआत राज्य स्तर पर समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय में किया गया, जिसमें सरगुजा संभाग से अनीता तिवारी और प्रमिला कुशवाहा ने अपनी सहभागिता दी इस अवसर पर राज्य कोर ग्रुप में सभी पांचों संभाग से 10 शिक्षिकाओं ने सहभागिता देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मेले का आयोजन कर दूसरे चरण की बेहतर शुरुआत की। अंगना मा शिक्षा कक्षा दुसरी तक पढ़ने वाले अर्थात सात आयु वर्ग के बच्चों को घर पर सीखने में सहयोग देने हेतु महिला शिक्षिकाओं की पहल पर संचालित कार्यक्रम है ।इसमें मेले का आयोजन कर बच्चों को उनकी माताओं के साथ बुलाया जाता है और विभिन्न गतिविधियों जैसे अनुमान लगाना ,कागज के खिलौने बनाना, कूदना ,रंग भरना, अंक, संख्या पहचान , जोड़- घटाव ,चित्रों पर चर्चा, वर्गीकरण आदि हेतु काउंटर तैयार कर बच्चों को उनकी माताओं के साथ उनके दक्षता परीक्षण एवं अभ्यास हेतु अवसर प्रदान किया जाता है। माताओं को सपोर्ट कार्ड देते हुए घर पर रहकर बच्चों की दक्षता विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है ।आगामी सत्र में माता इन सपोर्ट कार्ड में अपने बच्चों की सही स्थिति का अंकन कर हस्ताक्षर कर स्कूल के शिक्षक को देते हुए प्रमाणित करती हैं कि हमने अपने बच्चे को घर पर इतना सिखाया ।राज्यस्तरीय दूसरे चरण के प्रथम मेले का आयोजन प्राथमिक शाला जरवाय, संकुल धरसीवां, जिला रायपुर में किया गया, जिसमें स्मार्ट माता का चयन कर श्रीमती इंदिरा सूर्यवंशी को राज्य की पहली स्मार्ट माता की उपाधि से नवाजा गया ।मेले में लगभग 50 माताएं एवं बच्चों के साथ उपस्थित रहीं। मेले में शाला के प्रधान पाठक श्री त्रिपाठी , शाला परिवार, समुदाय एवं प्रबंधन समिति एवं आंगनबाड़ी का विशेष सहयोग रहा ।इस अवसर पर राज्य परियोजना कार्यालय के अतिरिक्त मिशन संचालक श्री केसी काबरा , सहायक संचालक एम सुधीश, ऋषि पांडे ,वाणी मसीह, राज्य कोर टीम की शिक्षिकाएं एवं प्रथम एजुकेशन की टीम उपस्थित रही।
