रायपुर:- आंजनेय यूनिवर्सिटी में आयोजित सृजन 4.0 ने इस वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 100 से अधिक स्कूलों से आए 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, उत्साह और रचनात्मकता से पूरे परिसर को जीवंत कर दिया। यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कृति और नवाचार का वह महापर्व था जिसने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम स्पिरिट और नेतृत्व की भावना को सशक्त बनाया। माननीय चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षा का दायरा केवल कक्षा तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह जीवन कौशल, नेतृत्व और आत्मविश्वास को भी मजबूती प्रदान करता है। आयोजन के संयोजक डॉ. जयेंद्र नारंग ने कहा सृजन 4.0 सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की क्षमता और रचनात्मकता को आगे लाने का एक सशक्त मंच है। यह देखना सुखद है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रतिभागी एकजुट होकर प्रतिस्पर्धा के साथ सहयोग की भावना भी प्रदर्शित कर रहे हैं।



बॉक्स न्यूज़ – 1
मॉडल मेकिंग में विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचार झलक दिखी
इस प्रतियोगिता में ब्राइटन स्कूल, आदर्श स्कूल, जे.आर. दानी गर्ल्स स्कूल, संस्कार सिटी, गेंद राम शासकीय स्कूल और आत्मानंद स्कूल चांखुरी के विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कुल 10 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचार झलक रहा था। प्रदर्शित मॉडलों के विषय रहे – स्मार्ट टीवी, रेलवे ट्रैक क्लीनर, एंटी स्लीप अलार्म, अल्ट्रा सोनिक कार सेंसर, व्हिस्पर वूंड, हाइड्रोलिक ब्रिज और न्यूरो मूव। प्रतियोगिता मंं प्रथम पुरस्कार जे.आर. दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं श्रीयांसु मिश्रा और मुस्कान पटेल को उनके स्मार्ट टीवी मॉडल के लिए प्रदान किया गया। वहीं, द्वितीय पुरस्कार ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं रीनी यादव और तनिशा मलानी को उनके न्यूरो मूव मॉडल के लिए मिला ।
बॉक्स न्यूज़ – 2
खिलाड़ियों की टीम भावना और अनुशासन से खेलों में दिखा अंत तक रोमांच
मैदान में क्रिकेट और कबड्डी जैसे पारंपरिक व लोकप्रिय खेलों ने दर्शकों को अंतिम क्षण तक बांधे रखा। क्रिकेट प्रतियोगिता में 28 टीमों ने भाग लिया। लीग मैच से लेकर फाइनल तक छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों ने हर चौके-छक्के पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में भी गजब का रोमांच देखने को मिला। इसमें 5 बालक टीमों और 17 बालिका टीमों ने भाग लिया। बालिकाओं ने अपने दमखम और फुर्ती से मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया।
कबड्डी बालक वर्ग विजेता रहे शासकीय उच्चतर शाला कचना और बालिका वर्ग में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल वहीं क्रिकेट में प्रथम स्थान आर डी तिवारी स्कूल और दूसरे स्थान पर एन एच गोयल स्कूल रहे ।
बॉक्स न्यूज़ – 3
सिंगिंग और डांसिंग में दिखी टैलेंट की भरमार
इस प्रतियोगिता की खासियत रही कि सिंगिंग में 100 से अधिक प्रतिभागियों और डांसिंग में 251 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इतने बड़े स्तर पर हुई भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि छात्रों में कला और सृजनशीलता की कोई कमी नहीं है। सिंगिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने देशभक्ति गीतों से लेकर आधुनिक पॉप और रिमिक्स धुनों तक अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। वहीं, डांसिंग में भरतनाट्यम, कथक, हिप-हॉप और बॉलीवुड डांस का संगम देखने को मिला।
फोटो संलग्न