
पुरी उड़िसा – छ.ग कोरिया जिले के चिरमिरी निवासी अंकित कुमार गौड पिता श्री सुपासो जो बिलासपुर में अध्ययनरत है, और संदीप साहू पिता रामसनेही साहू जो बिलासपुर निवासी है ,ने पूरी ओडिशा मे आयोजित ग्लोबल मॉडल इंडिया फैशन इंक्लूसिविटी शो 2021 में रैम्प वॉक किया जिसमें “प्रमुख शीर्षक धारक के रूप में अंकित कुमार गौड को आमंत्रित किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ पुरुष एम्बेसडर (best male ambassador) का खिताब मिला वहीं संदीप साहू को मोस्ट स्टाइलिश (most stylish) का खिताब मिला ।
कार्यक्रम का आयोजन श्री अमर शामू सोनवाने जी के अध्यक्षता मे हुआ इस कार्यक्रम मे बच्चों से लेकर युवा वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें शो (show) के स्टार (star) अंकित कुमार गौड थे।(PWD) जिन्होंने फैशन शो(fashion show) रैंप वाक करके दिखाया और बताया कि हर कोई एक समान हैं और अक्सर साथ कोई भी अपनी प्रतिभा दिखाकर उच्च स्तर को प्राप्त कर सकता हैं। शो का निर्देशन और संचालन डॉ प्रीतम बघ ने किया जो सखी गोपाल ओडिशा के एक पूर्ण कालिक चकित्सा अधिकारी है।
मुख्या अतिथि डॉ फारुख हबीब, संजुक्ता नाग टांडी और डॉ सुनील तराई थे ।
पहले भी प्रमहोत्सव इवेंट ( event ) के मिस्टर & मिसेस एबिलिटी 2021 में प्रथम रनर-अप रह कर छ.ग. को गौरवान्वित किया !
भुवनेस्वा में आयोजित मिस्टर अथवा मिसेस एबिलिटी 2021 शो मे विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी भाग लिये थे जिसमें छ.ग. के अंकित कुमार गौड ने अपकी प्रतिभा दिखाते हुए प्रथम रनर अप का पुरस्कार प्राप्त किया ।
यह शो अमरेश गौड के प्रो महोत्सव इवेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया गया था
इस कार्यक्रम के जज तथा परामर्शदाता ग्लोबल डांस के icon शाश्वत् जोशी जी के द्वारा प्राप्त किया
