मध्य प्रदेश:- लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएसी 2021 बैच का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. गर्व करने की बात यह है की टॉप 10 की लिस्ट में 7 बेटियां हैं. जिन्होंने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. मध्य प्रदेश रायसेन जिले की रहने वाली अंकिता पाटकर ने सभी से आगे निकलते हुए टॉप किया है.
अंकिता ने सबसे ज़्यादा हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह 2021 बैच की टॉपर बनी. अंकिता पाटकर की कहानी, जो अपने तीसरे प्रयास में बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्टेट टॉपर बनी हैं. वह दो प्रयास में असफल हो गई थीं, लेकिन हार नही मानी.
इस सफलता से बेहद खुश अंकिता पाटकर ने एमपी तक से कहा- “मैं बहुत खुश हूं, रैंक वन पर मेरा नाम है. पहले तो यकीन नहीं हो रहा था. पीएससी की तैयारी में मेरे पेरेंट्स और मेरे गुरु का बड़ा योगदान रहा है. एमपी गवर्नमेंट ओबीसी स्टूडेंट को फ्री कोचिंग कराती है, मैंने वहां से भी पढ़ाई की थी. यूट्यूब चैनल्स से भी तैयारी की. मेरी तैयारी एग्जाम ओरिएंटेड और सिलेबस देखकर होती थी.
घर की सबसे छोटी बेटी बनी स्टेट टॉपर?
मध्य प्रदेश के टॉप-10 रैंकर्स में से 7 लड़कियां हैं. इन्हीं में शामिल हैं रायसेन शहर की बेटी अंकित पाटकर जिन्होंने 1575 में से 942 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अंकित पाटकर के परिवार में खुशी का माहौल है. अंकिता परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं. उनसे बड़ी तीन बहने हैं. वहीं एक छोटा भाई भी है. पिता जनरल स्टोर चलाते हैं, तो वहीं मां टीचर हैं.
भोपाल रहकर की MPPSC की तैयारी
अंकिता ने भोपाल और घर में रहकर अपनी एमपीपीएससी की तैयारी की थी. उन्होंने परिवार और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है . जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत अंकिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय वहां के स्टाफ को भी दिया है.
YouTube का भी लिया सहारा
स्टेट टॉपर अंकिता की माने तो उन्हे नवोदय से पढ़ाई करने का फायदा हुआ, जहां अच्छी पढ़ाई होती थी. साथ ही गाइडेंस हमेशा अच्छा मिलता है. उन्होंने कोचिंग से मिली टेस्ट सीरीज और टॉपर्स की कॉपियों से भी तैयारी की थी.