रायपुर: हिंदू धर्म में कोई भी त्योहार मेहंदी के बिना अधूरा माना जाता है। खासतौर पर करवा चौथ का त्योहार। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। इन्हीं सोलह श्रृंगार में से मेहंदी भी एक है। बता दें कि इस साल करवा चौथ का यह त्योहार 24 अक्टूबर को पड़ा।
ऐसे में अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स ने 23 अट्यूबर से ही रायपुर के तमाम ग्राहकों को निशुल्क मेहंदी लगाने का एक आयोजन रखा था जिसमें काफी बढ़ चढ़कर महिलाओं ने अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स पहुंचकर हाथों में मेहंदी लगवाई ऐसे ही त्योहारों में ज्वेलर्स द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ तोफे के रूप में दिए जाते है करवा चौथ या ऐसे खास मौकों पर मेहंदी लगाने से त्योहार की रौनक दोगुनी हो जाती है।

और अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स अपने ग्राहकों की त्यौहार की रौनक कुछ खास ही बना दिया इन त्योहारों में कई महिलाएं व युवतियां आज भी भरे हाथों की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। मेहंदी लगाने से महिलाओं की हाथ खूबसूरती बढ़ जाती है। ऐसे में महिलाओ की पसंद के अनुसार अलग-अलग तरह के ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी लगायी गयी।