पटना:– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का ऐलान किया है। इसमें शिक्षा ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त कर दिया है। नीतीश सरकार ने रोजगार, उद्योग, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाएं घोषित की हैं, जो विधानसभा चुनावों से पहले बड़े राजनीतिक संकेत हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। शिक्षा ऋण चुकाने की अवधि भी बढ़ा दी गई है। 2 लाख तक का ऋण पहले 60 मासिक किस्तें में चुकाना होता था। अब 84 किस्तों यानी 7 साल में चुका सकते हैं। इसी तरह 2 लाख से ऊपर के ऋण के लिए मासिक किस्तें 84 से बढ़ाकर 120 किस्तें कर दी गई है। यानी यह ऋण 10 साल में चुका सकेंगे।
नीतीश सरकार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 को शुरू की थी। इसका मकसद है कि कोई भी छात्र आर्थिक कारणों से पढ़ाई न छोड़े। सरकार की गारंटी पर बैंक उन्हें कम ब्याज पर उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया जाता है। अब इसे ब्याजमुक्त कर देने से 4 लाख से अधिक छात्रों को सीधा फायदा होगा।