रीवा मऊगंज, 24 फरवरी। जिले के तत्कालीन जिला कलेक्टर द्वारा शासकीय कार्यालयों को अतिक्रमण से मुक्त कराने आदेश जारी किया गया था जहां मऊगंज अनुभाग में दर्जनों शासकीय कार्यालय अतिक्रमणकारियों की चपेट में फसते संकीर्ण होते जा रहे है जिसके कारण कार्यालय संचालित करने मेंअनेक बाधाएं उत्पन्न हो रही है वही कलेक्टर रीवा ने सिविल स्वास्थ्य विभाग की जमीन का सीमांकन कराने आदेश जारी किया गया था सीमांकन के उपरांत अब सिविल स्वास्थ्य विभाग में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी की जा रही है वही जनपद कार्यालय मऊगंज में जनपद विकासखंड के नाम से लगभग 3:30 एकड़ जमीन शासकीय दस्तावेज में अंकित है किंतु अस्थल पर दो एकड़ ही जमीन दिखाई देती है.

कार्यालय के चारों तरफ कई वर्षों से अतिक्रमण से कार्यालय घिरी हुई है। जहां कार्यालय परिसर के अंतर्गत शाम ढलते ही नसेढ़ियों का जमावड़ा लगता है कार्यालय के चारों तरफ शराब एवं कोरेक्स की शीशियां बिखरी रहती हैं जिससे कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है, वहीं तत्कालीन सीईओ अजीत तिवारी द्वारा राजस्व विभाग को चौथी बार चार फरवरी को तहसीलदार मऊगंज कलेक्टर रीवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीवा अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज मुख्य नगरपालिका अधिकारी मऊगंज एवं थाना प्रभारी मऊगंज को लिखित सूचना देकर सीमाकन का निवेदन किया गया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मऊगंज द्वारा पत्र क्रमांक 149 / 20-22 के माध्यम से पत्राचार कर राजस्व विभाग को सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया है वही सीमांकन उपरांत कलेक्टर द्वारा जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया जाएगा।

कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत भूमि नंबर 149/02_ 252/02 _ 147 /02_ 148 /02 151/02 कुल पांच किता की भूमि शासकीय खसरे में अंकित है वही जनपद कार्यालय के सामने हुए अतिक्रमण को लेकर यह जानकारी दी गई की दुकानें हटाकर नए तरीके से जनपद कार्यालय द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जाएगा एवं निश्चित की गई राशि किराए में देकर जनपद राजस्व की आमदनी होगी वहीं अन्य बेरोजगारों को दुकाने मिलने से रोजगार करने का अवसर मिलेगा साथ ही कतार बद्ध तरीके से दुकानों का निर्माण कराने से साफ सुथरी सुसज्जित दुकाने दिखाई देगी मुख्य मार्ग पर भीड़ भाड़ अतिक्रमण मुक्त होकर अन्य दुकानदार स्वतंत्र रूप से व्यापार कर सकेंगे।