रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक पद के लिए सीधी और परिसीमित सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के बाद उसी प्रोफाइल पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।जिन अभ्यर्थियों की पहले से प्रोफाइल आईडी बनी है, वे उसी आईडी से फॉर्म भर सकते हैं। उन्हें नया प्रोफाइल आईडी बनाने की जरूरत नही।
आवेदन के लिए वेबसाईट में सुविधा 5 जुलाई से शुरू हो गई है, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 को रात 11.59 बजे तक है। त्रुटि सुधार 31 जुलाई 2023 से 2 अगस्त 2023 तक की जा सकती है। इसके लिए वेबसाईट व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन है।
