छत्तीसगढ़ के युवा आज 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के बाद युवाओं कोई के बड़ा तोहफा मिला है। आज सीएम भूपेश बघेल ने एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रदेश के युवाओं को 1 अप्रैल से ही बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरु हो जाएगा। सीएम ने लिखा – हमारा हाथ, युवाओं के साथ छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है
पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसके पहले कल तक पंजीयन कार्यालयों में काफी भीड़ लगनी ही शुरु हो गई थी जिसके बाद ये सूचना जारी की गई कि जिन युवाओं का पंजीयन 2 साल पुराना है केवल वही इसके पात्र होंगे।
बेरोजगारी भत्ते के लिये आवेदन का ऑन-लाइन पोर्टल 1 अप्रैल से खुलेगा। आवेदन करने के लिये रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। आवेदन किसी भी स्थान से ऑन लाइन पोर्टल पर किया जा सकता है। चॉइस सेंटरों पर भी आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल का यू.आर.एल. http://berojgaribhatta.cg.nic.in है।