मध्यप्रदेश:- आज के टाइम में स्मार्टफोन हमारी जरूरत और आदत बन गए हैं, लेकिन हम डेली रूटीन में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे गर्मियों में फोन फटने का खतरा बढ़ सकता है. यह पूरे तरीके से फोन के इस्तेमाल पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप स्मार्टफोन को फटने से बचा सकते हैं.दूसरा स्टेप आप ये फॉलो कर सकते हैं कि कभी भी फोन को प्लग में लगाकर लंबे समय तक चार्ज न करें. इससे भी बैटरी बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है जिससे उसके फटने की आशंका रहती है. एक बार जब फोन पूरी तरह चार्ज हो जाए, तो ओवरचार्जिंग से बचने के लिए इसे अनप्लग कर दें.इसके अलावा आप तीसरी चीज यह कर सकते हैं अपने फोन को सीधी धूप या अत्यधिक गर्मी के संपर्क में लाने से बचें, क्योंकि इससे बैटरी ज़्यादा गरम हो सकती है. अपने फोन के साथ नरमी बरतें और बार-बार फोन को गिरने से बचाएं. अगर फोन की स्क्रीन टूट जाए तो तुरंत इसे ठीक करने के लिए भेज दें.मोबाइल चार्जिंग के वक्त मोबाइल के ऊपर किसी भी तरह की चीज जैसे गद्दा, तकिया ना रखे. सोते समय भी ये न करें क्योंकि किसी वजह से मोबाइल अगर गरम हो जाता है तो मोबाइल बैटरी डैमेज या विस्फोट होने की आशंका बढ़ जाती है.बैटरी को कभी भी 90% से अधिक चार्ज ना करे और ना ही कभी 20% से नीचे आने दे. इसके अलावा जब बैटरी चार्ज हो रही हो तब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये भी बैटरी फटने का एक कारण हो सकता है. ज्यादा तापमान होने पर भी बैटरी को चार्ज ना करे.
