जम्मू: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सेना के एक अधिकारी ने कथित रूप से अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस चौकी खारी को सूचना मिली कि सेना के अधिकारी ने रामबन में बनिहाल स्थित आर्मी कैंप में अपने क्वार्टर में एके 47 सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृत अधिकारी की पहचान प्रियदर्शिनी विहार, नयी दिल्ली निवासी मेजर परविंदर सिंह के रूप में की गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया है और घटना की तहकीकात कर रही है।
उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट या कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिला है।
Previous Articleपारिवारिक विवाद के दौरान एक युवक की मौत
Next Article गोवा में तृणमूल कांग्रेस का आप के साथ गठबंधन नहीं