रिपोर्टर रमाकान्त सोनी रीवा
रीवा: वर्तमान सरकार के कार्यकलाप से व्यथित आज सत्ता के लोलुपो को अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी स्व.कमलेश उपाध्याय के एकादशा कर्म में पहुंच कर शहीद कमलेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार के नुमाइंदों को आगाह किया की निरीह जनता का एक भी बूंद खून निरर्थक नहीं जाएगा जी हां बताते चलें वही कमलेश दुनिया के मांग की आवाज निकलते ही कार से कुचला दिए गए एक सामान्य झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले गरीब मजदूरों के अधिकारों और उनके साथ हो रहे अन्याय का विरोध करने मजदूरों निरीहों के साथ खड़े रहने वाले गरीबों के मसीहा कुंजबिहारी तिवारी स्व. कमलेश उपाध्याय जहाँ उनकी विधवा मां निवास करती हैं जहां परिवार की रोशनी का इकलौता कमाऊ पुत्र रूपी चिराग बुझा अगस्त क्रांति के संयोजक ने पहुंच कर विश्वास की ज्योति जलाई और विश्वास दिलाया हम गरीबों के अधिकारों के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे ।