नई दिल्ली:- प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी खत्म होने के बाद आज दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत मतें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. ईडी ने सीएम की आगे कस्टडी की मांग नहीं की. जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजना का निर्णय लिया गया. सीएम तिहाड़ के जेल संख्या-2 में रहेंगे. यहीं से वो दिल्ली सरकार भी चलाएंगे. सीएम से पहले जेल सख्या-2 में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह थे. अरविंद केजरीवाल के लए यहां जगह बनाने के लिए जेल प्रशासन ने संजय सिंह को अब जेल संख्या-5 में शिफ्ट कर दिया है.
