नई दिल्ली: – दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल तक ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की चिट्ठी पर कड़ा पलटवार किया है। पूर्व सीएम केजरीवाल ने यहां तक दावा किया है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को ‘नीति’ बताकर पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश कर रही है, जिन्हें विरोध के बाद वापस ले लिया गया था।
शिवराज की चिट्ठी सामने आने के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने आप पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और उनसे किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं। केजरीवाल ने लिखा, ‘पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी वही मांगें हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान लिया था, लेकिन अभी तक लागू नहीं किया।
वादे से मुकर गई बीजेपी सरकार
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार अब अपने वादे से मुकर गई है। भाजपा सरकार किसानों से बात भी नहीं कर रही है। उनसे बात करें। वे हमारे अपने देश के किसान हैं।’ भाजपा को इतना अहंकार क्यों है कि वह किसी से बात तक नहीं करती? पंजाब में जो किसान अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, भगवान उन्हें सुरक्षित रखें, लेकिन अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार भाजपा होगी। इसके साथ ही आप प्रमुख ने दावा किया कि केंद्र सरकार वापस लिए गए कृषि कानूनों को ‘नीति’ के तौर पर फिर से लागू करना चाहती है।
फिर लागू होंगे 3 कृषि कानून
उन्होंने कहा, ‘देश भर के किसानों की जानकारी के लिए बता दूं कि जिन तीन काले कानूनों को केंद्र ने 3 साल पहले किसान आंदोलन के चलते वापस ले लिया था, केंद्र सरकार उन्हें ‘नीति’ बताकर पिछले दरवाजे से फिर से लागू करने की तैयारी कर रही है। केंद्र ने इस नीति की कॉपी सभी राज्यों को उनके विचार जानने के लिए भेजी है। केजरीवाल ने यह दावा ऐसे समय में किया है जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में किसानों की हालत पर चिंता जताई है और कहा है कि आप सरकार को केंद्र की योजनाओं को लागू करके किसानों को राहत देनी चाहिए।
मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में शिवराज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की आप सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन है और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने कभी भी किसानों के हित में उचित फैसले नहीं लिए। चौहान ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार 10 साल से सत्ता में है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया है। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने लागू नहीं किया।
