
दुबईः CSK ने दिल्ली की टीम को 4 विकेट से हराकर के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को खेला गया मुकाबला काफी रोमाचंक था। इस मैच में जब चेन्नई की टीम मुसीबत में थी तो फैंस टीम की जीत की दुआ कर रहे थे। इसी दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
दरअसल, मोइन अली का विकेट गिरते ही स्टैंड में बैठी एक बच्ची फूट-फूटकर रोती हुई देखी गई। इस बच्ची के अलावा एक छोटा लड़का भी रोता हुए नजर आया। बाद में धोनी मैदान पर आए और चौके-छक्के लगाकर बच्चों के रोते आंसू को खुशी में बदल दिया। धोनी ने ना केवल CSK को मैच जिताया, बल्कि इस जीत के बाद उन दोनों बच्चों का दिन भी बना दिया।
इसके बाद धोनी मैच के तुरंत बाद उन दोनों बच्चों को अपने ऑटोग्राफ के साथ विनिंग बॉल देते हुए नजर आए जो उन दोनों बच्चों के लिए कभी ना भूल पाने वाला पल था। दोनों ही बच्चों के चेहरे पर धोनी से गेंद पाकर खुशी देखते बनती थी।