रायपुर। युवा कांग्रेस नेता आशीष द्विवेदी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। आशीष पूर्व कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव रह चुके हैं। उनके कार्य क्षमता को राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने देखते हुए पुनः बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मीडिया से बातचीत पर आशीष द्विवेदी ने सभी बड़े नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने जिम्मेदारी को निभाते हुए, हमेशा युवाओं के लिया तत्परता से कार्य करते रहने और हक के लिए खड़ा रहने का भरोसा दिलाया है।