नई दिल्ली : सलमान खान को बॉलीवुड का सबसे एलिजिबल बैचलर कहा जाता है। उनके प्रशंसक उनकी शादी देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि, भाईजान शादी कब करेंगे, इसका तो किसी को नहीं पता, लेकिन उनकी वजह से एक अभिनेता की शादी जरूर अटकी हुई है। …और वह अभिनेता हैं अश्मित पटेल। अश्मित पटेल ने हाल ही में अपनी शादी के प्लान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि वे अपनी शादी सलमान खान की शादी के बाद ही करेंगे।
शादी की प्लानिंग पर की बात
वैलेंटाइन डे पर अश्मित पटेल ने प्यार पर अपने विचार साझा किए। इसके अलावा उन्होंने शादी की प्लानिंग पर भी बात की। एक मीडिया बातचीत के दौरान अपनी शादी की योजना पर बात करते हुए अश्मित पटेल ने कहा कि वे ‘बड़े भैया’ सलमान खान की शादी के बाद ही घोड़ी चढ़ेंगे। हाल ही में एक बातचीत के दौरान अश्मित ने अपनी निजी जिंदगी पर बात की।
रिलेशनशिप पर रखते हैं ये राय
शादी के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने हंसते हुए कहा, ‘मैं बड़े भैया सलमान खान की शादी के बाद ही अपनी शादी करूंगा’। प्यार के बारे में उन्होंने कहा, ‘प्यार एक कमिटमेंट है। खासकर रोमांटिक रिलेशनशिप में यह रोजाना की कमिटमेंट है, उस व्यक्ति को स्पेशल अहसास देने के लिए रिश्ते को बनाए रखने के लिए’। अश्मित ने कहा, ‘प्यार कोई फिल्मों और नॉवेल में दिखाई गई फैंटेसी नहीं है। यह कठिन है। यह सिर्फ प्यार का मसला नहीं है, यह एक रिश्ते की बात है। इसमें प्यार से परे विश्वास और सम्मान शामिल होता है। ये सभी चीजें बेहद महत्वपूर्ण हैं’।
सिंगल लोगों को दी ये सलाह
अश्मित ने आगे कहा, ‘सिर्फ वैलेंटाइन डे की वजह से मैं खुद पर प्रेशर नहीं रख सकता। जहां तक वैलेंटाइन डे की बात है, मैं अपने ऊपर कुछ फालतू चीज लेकर आने का दबाव नहीं डालना चाहता। यह भारी पड़ सकता है। जो लोग सिंगल हैं, उनमें अवसाद की वजह बन सकता है। मैं लोगों को सलाह दूंगा कि वैलेंटाइन डे को लेकर स्ट्रेस न लें। यह बाकी उन्हीं दिनों की तरह है, जिन्हें हमने पश्चिम से अपना लिया है।