रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की 11 मशीनें जन सेवा में पिछले वर्ष समर्पित की गई थीं तथा इस बार चार और मशीनें नई खरीदी गई हैं. चार मशीनों के दानदाताओं में विजय परमानंद अग्रवाल ने दो मशीनें तथा दीनदयाल गोयल ने एक मशीन व अनिल कुमार आहुजा ने एक मशीन का सहयोग संगठन को प्रदान किया है।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने बताया कि अब कुल 15 मशीनें आक्सीजन देने का कार्य करेंगी. संगठन द्वारा आज दिन तक 121 लोगों को इन मशीनों की सेवाएँ उपलब्ध कराई जा चुकी हैं जिनमें 113 लोगों को यह सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई हैं.
संयोजक अनूप अग्रवाल एवं सह संयोजक दीनदयाल गोयल ने बताया कि इनमें ऑक्सिन ट्यूविन पाईप ऑक्सीजन लेने के लिए लगाई जा सकती है। इमरजेंसी में सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है। संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल एवं महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि इस कोरोना महामारी में हास्पिटल में बेड नहीं मिल रहे हैं, ऐसी हालत में जब तक मरीज को जगह मिले या एम्बुलेन्स आने में देरी हो, तब तक यह ऑक्सीजन मशीन सांस लेने में लाभदायक होगी. इसे ज़रूरतमंद तत्काल घर ले जाकर मरीज़ को लगा सकते हैं. 4/5 घंटे यह परेशानी से बचाएगी तब तक मेडिकल फ़ैसिलिटी मिलने की पूरी संभावना बन सकती है।
समिति से संपर्क करके ज़रूरतमंद इसे प्राप्त कर सकते हैं। मशीन जरूरतमंदों को ही ले जाना एवं काम हो जाने के बाद सेंटर पर पहुँचाना होता है। इसके लिए संपर्क कर सकते हैं इन नंबरों पर. 93010-14000, 99935-53197, 98268-32400
आक्सीजन मशीन लेने के इच्छुक जरूरतमंदों को शर्तां का पालन करना अनिवार्य होगा.