रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिया. मुख्यमंत्री ने वे 11 बजकर 10 मिनट पर यहां पहुंचे, इसके बाद टीके के लिए उनकी जरूरी जांच की गई और बाद में टीका लगाया गया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद थे. सातवें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की सीएम बघेल ने वैक्सीन को लेकर बयान दिए कि छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में से है जहां 22 फ़ीसदी लोगों को फिक्सिंग लग चुका है और 3300000 से अधिक लोगों को अब तक हम वैक्सीन लगवा चुके हैं प्रदेश में वेट ऑक्सीजन और वेटीलेटर की उपलब्धता पर बोले कि अधिकतर 3000 मरीज सामने आ रहे थे इस बार संख्या बढ़कर 10000 तक पहुंच चुकी है जब एक साथ बड़े पैमाने पर मरीज सामने आते हैं तो समस्या होती है हम सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं.
लोगों से की ये अपील
कोरोना का पहला टीका लगाने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से टीका लगवाने की अपील की. साथ ही बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में कोरोना को लेकर काम कर रही है. यही कारण है कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश की स्थिति भाजपा के राज्यों से बेहतर है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को इस महामारी से 72 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है.