
बीजापुर. बीजापुर के तर्रेम में कल हुई नक्सली मुठभेड़ में 25 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि 15 जवान लापता बताए जा रहे हैं. 30 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं जिनहें राजधानी के अस्पताल में तथा बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि होना बाकी है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना. उनके साथ पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी भी थे.
घटनास्थल से घायल जवानों को वापस लाने 2 MI -17 हेलीकॉप्टर और 9 एम्बुलेंस भेजे गए हैं. आश्चर्य कि घटना के 18 घण्टे बीतने के बाद भी जवानों की मदद के लिए पुलिस टीम मुठभेड़ स्थल पर नही पहुंच सकी है क्योंकि नक्सलियों ने इलाके को अपने कब्जे में कर रखा है. आशंका है कि यह मुठभेड़ हमें कभी ना भूलने वाला दर्द दे सकती है.
पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुबह छह बजे पुलिस पार्टी मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गई है और साथ में यूएवी वाहन भी है जो उनकी मदद कर रहा है. जहां मुठभेड़ हुई है वह भीषण जंगल और पहाड़ी वाला इलाका है और आशंका है नक्सलियों ने वहां एम्बुश इत्यादि लगा रखे होंगे. लापता और शहीद जवानों में डीआरजी एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान बताए जा रहे हैं.
उधर जगदलपुर में एक शहीद जवान बबलू रब्बा को श्रद्धांजलि दी गई है। कोबरा 210 बटालियन में पदस्थ था शहीद जवान। यहां से जवान का पार्थिव देह राजधानी रायपुर लाया गया है। रायपुर से प्लेन के जरिए जवान का पार्थिव देह गुवाहाटी भेजा जाएगा। बस्तर आईजी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों की बटालियन होने की आशंका है। बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है।
बीजापुर के तर्रेम में कल हुई नक्सली मुठभेड़ में 25 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि 15 जवान लापता बताए जा रहे हैं. 30 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं जिनहें राजधानी के अस्पताल में तथा बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि होना बाकी है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना. उनके साथ पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी भी थे.
घटनास्थल से घायल जवानों को वापस लाने 2 MI -17 हेलीकॉप्टर और 9 एम्बुलेंस भेजे गए हैं. आश्चर्य कि घटना के 18 घण्टे बीतने के बाद भी जवानों की मदद के लिए पुलिस टीम मुठभेड़ स्थल पर नही पहुंच सकी है क्योंकि नक्सलियों ने इलाके को अपने कब्जे में कर रखा है. आशंका है कि यह मुठभेड़ हमें कभी ना भूलने वाला दर्द दे सकती है.
पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुबह छह बजे पुलिस पार्टी मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गई है और साथ में यूएवी वाहन भी है जो उनकी मदद कर रहा है. जहां मुठभेड़ हुई है वह भीषण जंगल और पहाड़ी वाला इलाका है और आशंका है नक्सलियों ने वहां एम्बुश इत्यादि लगा रखे होंगे. लापता और शहीद जवानों में डीआरजी एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान बताए जा रहे हैं.
उधर जगदलपुर में एक शहीद जवान बबलू रब्बा को श्रद्धांजलि दी गई है। कोबरा 210 बटालियन में पदस्थ था शहीद जवान। यहां से जवान का पार्थिव देह राजधानी रायपुर लाया गया है। रायपुर से प्लेन के जरिए जवान का पार्थिव देह गुवाहाटी भेजा जाएगा। बस्तर आईजी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों की बटालियन होने की आशंका है। बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है।