
बेमेतरा : जिले के बेरला ब्लाॅक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में घायल बलराम पटेल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने हमला किया है।
जानकारी के अनुसार साजा थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेरला बीजेपी मंडल अध्यक्ष खून से लथपथ थाना पहुंचे। बताया कि सुरुजपुरा गांव के ही लोगों ने जानलेवा हमला किया है।
बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इधर खबर मिलते ही साजा में हड़कंप मच गया। मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता साजा थाना पहुंचे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।