
नई दिल्ली समुद्री रास्ते से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे 9 पाकिस्तानी आतंकियों को एटीएस ने दबोचाआतंकियों को एटीएस ने दबोचा है । एटीएस ने अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और 280 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को रोक लिया और उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया। एटीएस ने नाव पर रखे 280 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की है।