त्रिलोचन कुमार चक्रवर्ती
कोरिया, 6 फरवरी । पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की आशंका पर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थिया रजनमति ने थाना बैकुण्ठपुर आकर दिनांक 05/02/2022को रिपोट दर्ज कराई कि उसके पति राजू साहू को आरोपी अनिल पैंकरा और रूपेश उर्फ छोटू सिंह रात में करीब 9/45 बजे काम करके घरआ रहा था तभी उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर घात लगाकर टागी से हमला कर दिए शोर करने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। राजू के सिर व हाँथ में टांगी के वॉर से गंभीर चोट आया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रही है रिपोर्ट दर्ज कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तवरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर टीम गठित कर लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी की गई।
6 फरवरी 2022 को मुख्य आरोपी अनिल पैंकरा को उसके निवास ग्राम खैरि डकई पारा से गिरफ्तार किया गया व सहआरोपी रूपेश सिंह को उसके निवास ग्राम महोरा नवापारा से गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अनिल की पत्नी के साथ राजू के अवैध संबंध होने की आशंका पर राजू साहू को जान से मारने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिए घटना में प्रयुक्त टांगी व घटना के समय पहने कपड़े और मोटर सायकल को उनके बताए स्थान से गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज गया।