ऑस्ट्रेलिया:- कल की बड़ी खबर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबले की रही, टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया को फाइनल में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एक खबर राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयान की रही।
कोहली ने इस वर्ल्ड कप में कुल 765 रन बनाए हैं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। यह 2013 के बाद से 9वां मौका है जब भारतीय टीम ने किसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल या फाइनल मैच हारकर खिताब जीतने का मौका गंवाया है।