भिलाई। जामुल पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर शादी का झांसा दे वीडियो और फोटो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करने वाले 32 वर्षीय ऑटो चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी ने लडक़ी का वीडियो बना रखा था, जिससे लगातार ब्लैकमेल भी करने लगा था। थाना जामुल प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि आरोपी पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और जान से मारने दे उसे ब्लैकमेल करता था। कल देर रात डेढ़ बजे पीडि़ता थाना पहुंची और परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाया।