रिपोर्ट : हिमांशु पांडेय
राज्य स्तरीय “अभिव्यक्ति” जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिनांक 10/03/2021 को जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी, सेल के काउंसलर, मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं बच्चों के द्वारा ग्राम पकरिया में कैरियर काउंसलिंग और बालक बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी साइबर संबंधी अपराधों और महिला संबंधी कानूनों के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गई। इसी प्रकार ग्राम करंगरा में नशा मुक्ति हेतु गायन और नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दिया जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और स्वच्छता के महत्व, महिला संबंधी अपराधों और उससे संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई तथा नशा न करने हेतु शपथ दिलाया गया। मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण अधिनियम की विस्तृत जानकारी ग्रामवासियों को दी गई एवं नशा न करने हेतु शपथ दिलाया गया। पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में पुलिस विभाग के इस अभियान का हिस्सा हम सब बने और समाज में फैली बुराइयों को दूर कर एक अच्छे नागरिक का परिचय दें।