कोरबा/पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान तहत थाना कटघोरा के ग्राम – महेशपुर में लोगो को, हमर बेटी हमर मान, अभिव्यक्ति ऐप साइबर क्राइम गुड टच बैड टच, के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।

ग्राम -महेशपुर के लोगो को हमर बेटी हमर मान के सम्बंध में समझाया गया । निजात अभियान में भागीदारी निभाते हुए गाँव के महिला एकजुट होकर अवैध नशा को गाँव में पूर्णरूप से प्रतिबंधित करने, टीम बनाकर गाँव में भ्रमण करते हैं और गाँव के लोगों को जागरुक भी कर रहें हैं बताए।
कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।