
मुंगेली ब्लॉक रिपोर्टर : जितेश्वर साहू
मुंगेली -: मुंगेली ब्लाक के ग्राम पंचायत सोढार में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता अभियान आज किया गया, जिसमे स्कूली बच्चे टीकाकरण के विषय में नारा लगा रहे थे, यहां टीकाकरण का दूसरा डोज के लिए कल 23/02/2022 को जागरूकता टीकाकरण का कैम्प लगाया जाएगा जिसमे सभी लोगो को जागरूक करने के लिए रैली निकला गया था, जिससे ग्राम के अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण हो और इस अभियान को सफल बनाया जा सके

,कोरोना महामारी के चलते बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था उससे आप सभी वाकिफ है ,इस तरह की स्थिति दुबारा नही आय इस लिए सभी को जागरूक होना होगा जिसके चलते इस अभियान लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पंचायत के सरपंच ,सचिव ,रोजगार सहायक ,और प्राचार्य ,सहित शिक्षक ,शिक्षिकायें भी उपस्थित थे।