* मानवाधिकार सामाजिक फोरम के सौजन्य से आयोजित क्षेत्रीय विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता मे मिडील स्कूल बिंझरा कक्षा सातवी की छात्रा कुमारी समीक्षा कंवर प्रथम व कुमारी सरस्वती कंवर आठवी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के स्लोगन हेतु कुमारी अनुसुईया निर्मलकर सातवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
स्पर्धा मे संस्था के 31 विद्यार्थीगणो ने हिस्सा लिया था व इण्डस पब्लिक स्कूल बतारी,सेन्ट थामस प्रगतिनगर,डीएवी गेवराप्रोजेक्ट,सरस्वती उमावि गेवरा परियोजना,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका,शासकीय हाईस्कूल विजयनगर आदि प्रतिष्ठित विद्यालयो के विद्यार्थीगणो ने भाग लिया था ,संस्था के विद्यार्थीगणो ने न केवल स्पर्धा मे न केवल परचम लहराया वरन अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे उत्कृष्ट सामुहिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनो का मन मोह लिया।

मानवाधिकार दिवस पर प्रधानपाठक सर्वेश सोनी वक्तव्य मे अधिकार से ज्यादा कर्तव्य पर मानव जाति को सहभागिता की अपील की।कार्यक्रम मे शिक्षिका संध्यारानी ठाकुर बच्चो को भाग लेने व सुरक्षित घर वापसी हेतु उत्कृष्ट सहयोग किया।शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष धजाराम चौहान ने विद्यालय के इस उपलब्धि पर हार्दिक खुशी जाहिर करते हुये बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।