शिवपुरी:- जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बनगवां गांव में एक मंदिर के बाबा ने दर्शन करने गए एक युवक की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
वनगवां गांव के रहने वाले युवक (कल्लू) शनिवार शाम को मंदिर पर दर्शन करने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका बाबा से विवाद हो गया। जिसके बाद भड़के बाबा ने युवक की फावड़ा मार कर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान का कहना है कि उक्त मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए धर्मेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों के बीच झगड़े की मुख्य वजह से फिलहाल निकलकर सामने नहीं आ सकी है।
