Thyroid एक गंभीर समस्या है। शोध बताते हैं कि भारत में करीब 42 मिलियन लोग थायराइड के रोग से पीड़ित हैं। इसकी चपेट में सबसे ज्यादा औरतें आती हैं। थायराइड एक हार्मोन होता है जिसे आपकी थाइरॉयड ग्रंथि बनाती है। इस हार्मोन के ज्यादा या कम बनने से आपके शरीर में कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। थायराइड शरीर के कई तरह के मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने के लिए जरूरी है। किसी भी कारणवश जब ये असंतुलित होता है तो समस्या हो जाती है।
बाबा रामदेव के मुताबिक थायराइड को घर पर ही ठीक किया जा सकता है। योग गुरु कहते हैं कि बबूल की छाल का काढ़ा, बहेड़े का काढ़ा, एलोवेरा, हल्दी और उसमें अमरूद के पत्ते डालकर गरारे करने से थायराइड को जड़ से खत्म किया जा सकता है। कैसे आइए जानते हैं।बाबा रामदेव ने बताया थायराइड का घरेलू उपाय
बहेड़ा के काढ़े से थायराइड से मिलेगा छुटकाराबहेड़ा के काढ़े से थायराइड से मिलेगा छुटकाराथायराइड के खिलाफ बहेड़ा औषधि के रूप में काम करती है। रामदेव के मुताबिक 50 ग्राम बहेड़ा, 25 ग्राम त्रिकुटा, 10 ग्राम गोदंती को मिक्स कर चूर्ण के रूप में अगर थोड़ा-थोड़ा सुबह शाम खाया जाए तो थायराइड से छुटकारा मिल सकता है। बहेड़ा इम्यूनिटी बढ़ाने, और कब्ज को भी दूर करने में भी कारगर है। इसकी अन्य खासियत पित्त दोष को दूर करना है।
थायराइड की समस्या में बबूल का काढ़ा लाभकारीथायराइड की समस्या में बबूल का काढ़ा लाभकारीयोग गुरु के मुताबिक अगर आप थायराइड की समस्या में बबूल का काढ़ा इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत फायदा मिल सकता है। बबूल के पत्ते और तने की छाल का चूर्ण बनाएं। इसके 1-2 ग्राम की मात्रा में शहद मिलाकर सेवन करने से थायराइड में लाभ होता है। इस चूर्ण के सेवन करने से खांसी भी ठीक होती है। ये दांतों की हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।
हल्दी, एलोवेरा और अमरूद के पत्तों से बनेगी बातहल्दी, एलोवेरा और अमरूद के पत्तों से बनेगी बातहल्दी, एलोवेरा और अमरूद का संगम भी थायराइड के खिलाफ कारगार है। इन तीनों चीजों में विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, प्रोटीन जैसे कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं। साथ ही ये बायोएक्टिव कंपाउंड से भरपूर होते हैं, जो थायराइड को जल्दी ठीक करने में मददगार हैं। शरीर में किसी भी तरह की एलर्जी को खत्म करने के लिए भी अमरूद के पत्तों में हल्दी और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाया जा सकता है।थायराइड कम हो या ज्यादा, दोनों ही है खतरनाक
थायराइड अगर कम हो या ज्यादा दोनों ही है खतरनाक, जाने क्या है इसका कारण?ये लक्षण बताते हैं थायराइड तेजी से पांव पसार रहा हैये लक्षण बताते हैं थायराइड तेजी से पांव पसार रहा हैआवाज भारी होनाबालों का झड़नागले में सूजनहेवी मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंगपसीना ज्यादा आनामूड स्विंग होना
