नई दिल्ली:– यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल से कई चौकाने वाले राज सामने आए है , जिससे पुलिस भी हैरान है। बाबा इन चैट्स में लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है और प्रलोभन दे रहा है। बाबा ने कई एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवाकर अपने फोन में रखे हैं। कई लड़कियों के मोबाइल DP के स्क्रीनशॉट्स भी उनके फोन में मिले है।
सख्ती से पूछताछ करने और बाबा के खिलाफ मौजूद सबूतों को दिखाने पर ही दिल्ली पुलिस के सवालों के जवाब देता है। बाबा के फर्जीवाड़े का लगातार खुलासा हो रहा है।
16 छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है ऐसे में उसको वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस स्टेशन आने के बाद पहले दिन की हिरासत में ही चैतन्यानंद ने शाम होते ही फल और अन्य चीजों की डिमांड की।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल ‘फर्स्ट ताजगंज’ से गिरफ्तार किया था। इस दौरान बाबा के पास से तीन फोन और एक आईपैड बरामद किया गया था।