नई दिल्ली:– सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के ऐतिहासिक संकल्पों पर प्रकाश डालते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि बहुजनों के लिए पार्टी का संदेश साफ है कि वे अपने भविष्य के लिए हमारा साथ निभाएं और हाथ मजबूत करें।
राहुल गांधी के तीन ऐतिहासिक संकल्प
उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिये बताया, कल, कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन ‘न्यायपथ’ में कांग्रेस ने देश के बहुजनों को हिस्सेदारी देकर, सामाजिक न्याय को मज़बूत करने के लिए 3 ऐतिहासिक संकल्प लिए हैं।
हम राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50% सीमा को खत्म करेंगे।
केंद्रीय कानून बनाकर SC/ST Sub Plan को कानूनी आकार देंगे और इन वर्गों की जनसंख्या के आधार पर बजट में हिस्सेदारी देंगे।
संविधान के अनुच्छेद 15(5) में निर्धारित SC, ST और OBC के निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के अधिकार को लागू करवाएंगे।
देश के बहुजनों के लिए हमारा संदेश साफ है – आपके भविष्य से जुड़े इन मुद्दों पर हमारा साथ निभाएं, हाथ को मजबूत बनाएं…क्योंकि, हाथ बदलेगा हालात!
भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
इस पोस्ट के साथ साझा किए गए पोस्टर में उन्होंने एक तरफ कांग्रेस का निश्चय और दूसरी तरफ भाजपा की उपेक्षा के बिंदु बताते हुए लिखा, ‘ भाजपा ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की कोशिश की। एससी/एसटी/ओबीसी के बजट में कटौती करते हुए सरकारी संस्थानों पर आरएसएस का कब्जा कर आरक्षण विरोधी प्रयास किए।’
