
विकास खंण्ड स्तरीय युवा उत्सव लोक साहित्य कला एवं युवा महोत्सव का आयोजन के तहत 7/8 दिसंबर ,को माध्यमिक शाला जेजरा में आहूत की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रसाद कोराम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कटघोरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कटघोरा विशिष्ट अतिथि कंचन लाल जेपी उपाध्याय छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष कोरबा की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन करने के उपरांत आदित्य स्वागत गीत लोक नृत्य,लोकगीत,सुआ,पंथी,कर्मा दरिया,भंवरा,गोढ़ी कबड्डी व खो-खो शहित कई खेल कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें 15 से 40 वर्ष 40 से ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित रहे

ब्लॉक स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 500 बालक बालिकाएं प्रतिभागी शामिल हुए जिसका फाइनल प्रतियोगिता परिणाम 8 दिसंबर को आना है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहां “राष्ट्र समाज की एक महत्वपूर्ण इकाई विद्यार्थी जन है इनके आगे बढ़ने से समाज और राष्ट्र उन्नति करेगा”

इस अवसर पर नंद कुमार पटेल सौरभ जकरिया रामनारायण जगत गणेश प्रजापति कंचन लाल वर्षा रानी प्रिया दुबे राम कुमारी देवांगन प्रियंका रात्रे सहित ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्रधान पाठक पाठिका बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – अभिषेक तिवारी