
पाली :- पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा में 11 लाख की लागत मनरेगा के तहत नया तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया गया मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सभापति पशुधन विकास विभाग प्रेमचंद पटेल,जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर, सरपंच धरम सिंह कंवर, उपसरपंच शिवलाल यादव, रोजगार सहायक रामरतन राठौर,पंच शिव सिंह, फिरु राम ,परस राम, विजय, शारदा यादव, कौशल गोंड़, राम सिंह गोंड़, मिथुन, मोहित यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।।रिपोर्टर :- अभिषेक तिवारी